राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों पर चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली दंगों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 24 फरवरी से पहले हमारे पास सूचना आ चुकी थी कि दिल्ली हिंसा के लिए पैसे विदेश से आए हैं. पैसे दिल्ली में बांटे गए हैं. पैसो को लेकर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि जांच के दौरान दिल्ली में दंगों की शुरुआत हो गई. शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द इसकी घोषणा करेगी. शाह ने बताया कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. गृहमंत्री ने कहा कि इसी आधार पर मैंने कहा था कि षड्यंत्र किया गया है. शाह ने बताया कि मामले में हमने बहुत से अकाउंट पर कार्रवाई की है. शाह ने कहा कि दंगों के लिए फंडिंग करने वालों को हम पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. अमित शाह ने कहा कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. रतनालाल और अंकित शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा. चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने साफ किया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए किसी नागरिक को दस्तावेज नहीं दिखाना होगा. साथ ही किसी नागरिक को संदिग्ध की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा.