यूपी में बीजेपी, कांग्रेस और सपा प्रचार में पूरी तरह से जुट गई हैं. सत्ताधारी भाजपा जहां नए-नए शिलान्यास और लोकार्पण कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां मुद्दों को उठाकर बीजेपी पर जमकर हमले कर रही है. आज भी रैलियों का दिन रहेगा. भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में रैली करेंगे, वहीं प्रियंका गांधी मुरादाबाद में जबकि अखिलेश यादव ललितपुर में रैली कर हमले बोलेंगे.