CAA के समर्थन को लेकर बीजेपी द्वारा जारी अफवाहों का अमित शाह ने किया खंडन

  • 3:20
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2020
गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अमित शाह आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे. आरोप लगाया कि कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. 5000 स्कूल, 20 कॉलेज का वादा था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. दिल्ली की जनता के पैसे का विज्ञापन करवा रहे हैं केजरीवाल. कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने कहा कि जब पांच साल पूरे हो रहे हैं तब जाकर काम की शुरुआत हुई है. जनता को झांसा एक बार दे सकते हैं बार-बार नहीं. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के लिए हमने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसके लिए अफवाह उड़ाई जा रही है. मैं साफ कर देना चाहता हू कि यह नंबर नेटफ्लिक्स का नहीं हमारा है.

संबंधित वीडियो