गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर जम्मू कश्मीर की आवाम और भारत की जनता के बीच खाई पैदा करने का शुक्रवार को आरोप लगाया और कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाल रहे, यह भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग जब तय करेगी, सरकार वहां विधानसभा चुनाव कराने को तैयार हैं. शाह ने कहा कि सरकार वहां शांति, कानून का शासन कायम करने और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने को लेकर कटिबद्ध हैं. जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढ़ाने और जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुच्छेद 5 और 9 के तहत आरक्षण के प्रावधान में संशोधन के प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में आतंकवाद की समस्या है वो पड़ोस के देश से आती है. कश्मीर का आतंकवाद पाक प्रेरित आतंकवाद है. वीडियो सौजन्य- लोकसभा टीवी