Kolkata में ममता सरकार पर बरसे Amit Shah कहा रवींद्र संगीत की जगह बम.... | Mamata Banerjee

  • 4:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2024

 

Kolkata News: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने आज कोलकाता में घोषणा की कि भाजपा 2026 में बंगाल में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ''(लोकसभा चुनाव में) हमारी सीटें कम होने पर ममता दीदी खुश थीं. मत भूलिए कि हम एक ऐसी पार्टी हैं, जिसके पास दो सीटें थीं, लेकिन अनुच्छेद 370 को हटाना हमारा लक्ष्य था. उन्होंने कहा, ''बंगाल में राज्य प्रायोजित घुसपैठ है और इसे रोकने का एकमात्र तरीका 2026 में भाजपा को चुनना है...रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों की बजाय बंगाल आज बम की आवाज सुन रहा है.

संबंधित वीडियो