अमेरिका द्वारा भारत पर 50% का भारी टैरिफ लगाए जाने से सूरत और नोएडा जैसे औद्योगिक केंद्रों पर संकट मंडरा रहा है, लेकिन इस आर्थिक हमले के बीच भारत की रणनीतिक ताकत भी उजागर हुई है। अमेरिका चार प्रमुख क्षेत्रों—फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, और रणनीतिक साझेदारी—में भारत पर अपनी गहरी निर्भरता के कारण इन पर टैरिफ नहीं लगा सका है। यह दिखाता है कि यह ट्रेड वॉर सिर्फ एकतरफा दबाव नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते आर्थिक और रणनीतिक महत्व का प्रमाण है, जहां अमेरिका के हाथ भी बंधे हुए हैं।