अमेरिका: अलास्‍का में भूस्‍खलन का वीडियो आया सामने, ताश के पत्तों की तरह गिरते नजर आए पेड़

अमेरिका के अलास्‍का में लैंडस्‍लाइड का एक वीडियो सामने आया है. यह भूस्‍खलन शनिवार शाम को 
हुआ. वीडियो में भूस्‍खलन के दौरान बड़े-बड़े पेड़ ताश के पत्तों की तरह गिरते नजर आ रहे हैं. मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है. 
 

संबंधित वीडियो