Chhattisgarh Ambulance: सरकारी सिस्टम में जनता के टैक्स का पैसा कैसे बर्बाद होता है इसकी एक तस्वीर दुर्ग जिले से आई है ... छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की तीसरी बटालियन में 40 करोड़ की 400 बोलेरो गाड़ियाँ कंडम हो रही हैं, ये गाड़ियां सड़कों पर दौड़तीं तो किसी को अस्पताल पहुंचाने के काम आतीं तो कहीं आपदा में फंसे किसी को बचाने ... लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्यों जानने के लिये देखिये ये रिपोर्ट .