न्‍यूज टाइम इंडिया : अस्‍पताल ले जाने में देरी से हुई रकबर की मौत

  • 15:29
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2018
अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार रकबर को अस्पताल ले जाने में देरी हुई- ये बात निलंबित पुलिस एएसआई ने भी मानी है. इस बीच उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है जिसमें ये साफ है कि उसकी मौत पिटाई से हुई है. रकबर के साथी असलम के बयान की वजह से घिरे अलवर के विधायक ने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. असलम ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि उसने भीड़ को कहते सुना था कि विधायक उनके साथ हैं.

संबंधित वीडियो