सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा-2 की सक्सेस को खुलकर एंजॉय भी नहीं कर पाए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया....और इस गिरफ्तारी के पीछे वजह है पुष्पा-2 की वजह से उनके खिलाफ दर्ज हुआ गैर इरादत्न हत्या का मुकदमा. दरअसल, ये बात है 4 दिसंबर की उस रात की जिसे अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएंगे. जगह थी हैदराबाद का संध्या थिएटर. जहां पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई थी जब खुद अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंच गए. अल्लू अर्जुन के आने की खबर से उनके फैंस पागल हो गए.