Allu Arjun News: थाने जाने से पहले पत्नी और बेटी संग दिखे 'Pushpa', पूछताछ के लिए पहुंचे Allu Arjun

  • 3:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

Allu Arjun Police Station News: अल्‍लू अर्जुन जब घर से चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन जाने के निकले, तो पत्‍नी स्नेहा रड्डे उनके साथ बाहर तक आईं, उनके चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी. अल्‍लू ने पत्‍नी का हाथ पकड़ा, फिर उनके पीठ पर हाथ रखा...ये बेहद इमोशनल पल था. तभी अल्‍लू की बेटी भी बाहर आ गई... अल्‍लू ने बेटी को भी प्‍यार किया. बेटी के गाल को टच किया और फिर कार में बैठ गए. अल्‍लू अर्जुन के लिए ये बेहद मुश्किल दौर है. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में परिवार का सपोर्ट उनके साथ है.

संबंधित वीडियो