भारत का सबसे शक्तिशाली रॉकेट चंद्रयान-2 को ले जाने के लिए तैयार है. इसे 15 जुलाई को रात 2 बजकर 51 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से चांद की सतह पर भेजा जाएगा. इसके 20 घंटे पहले ही काउंटडाउन भी शुरु हो चुका है. ये मिशन चांद से जुड़ी कई खास गुत्थियों को सुलझाने के लिए बेहद खास है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे साइंस एडिटर पल्लव बागला.