NDTV Khabar

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में बरी किए गए सभी 6 आरोपी

 Share

पहलू ख़ान की हत्या के मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.पहलू ख़ान की हत्या के मामले में 8 आरोपी पकड़े गए थे. जिनमें दो नाबालिग हैं. आज अलवर कोर्ट ने इनमें से 6 आरोपियों पर फैसला सुनाया. नाबालिग आरोपियों की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में हो रही है. बता दें कि साल 2017 में इस भीड़ ने गो-तस्करी के शक में पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. कोर्ट ने आज इस मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. एक अप्रैल 2017 को हरियाणा के नूंह मेवात ज़िले के निवासी पहलू ख़ान जयपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे. शाम करीब सात बजे बहरोड़ पुलिया से आगे निकलने पर भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पहलू ख़ान और उसके बेटों के साथ मारपीट की थी. इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com