अलाया ने डांस क्‍लास के बाद दिए पोज, 'अनारकली' में आईं नजर

  • 1:07
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2022
अलाया एफ को मुंबई में उनकी कथक डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया. अलाया नीले और सफेद रंग की 'अनारकली' में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए पोज दिया. अलाया ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2020 में 'जवानी जानेमन' से की थी. फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू भी थे. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो