फिल्‍म रिव्‍यू: स्‍वरा भास्‍कर की 'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी है दमदार

  • 2:38
  • प्रकाशित: मार्च 24, 2017
शुक्रवार को निर्देशक अविनाश दास की पहली फिल्‍म 'अनारकली ऑफ आरा' रिलीज हुई है. इस फिल्‍म का निर्देशन और इसकी कहानी दोनों ही अविनाश दास ने ही लिखी है. इस फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर अनारकली के मुख्‍य किरदार में हैं. स्‍वरा के अलावा संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, इश्तियाक खान और विजय इस फिल्‍म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में अनारकली आरा की रहने वाली एक नाचने-गाने वाली लड़की है और वो रंगीला डान्स पार्टी मैं नाच गा कर अपनी जीविका चलाती है.

संबंधित वीडियो