समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी नफरत फैलाने वालों को हराने के लिए चुनाव ना लड़कर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में नफरत फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है. ऐसी पार्टी को हराने के लिए सबको साथ आना चाहिए. अखिलेश ने कि बीजेपी की रणनीति है कि ज्यादा से ज्यादा फेज में विधानसभा चुनाव कराया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा परेशानी पैदा की जाए. उन्होंने कहा, “मैं ममता बनर्जी को सुझाव देता हूं कि जहां आठ फेज की इस चुनाव पर उन्होंने सवाल उठाया है, वहां सवाल ये भी उठाएं कि बूथ के अंदर एजेंट नहीं होगा, तो कहीं न कहीं धोखा होगा.”
Advertisement
Advertisement