Akhilesh Yadav ने भी लगाए थे Bhole Baba के जयकारे, आज हो रही Photo Viral

  • 2:36
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2024

 

Samajwadi Party के मुखिया Akhilesh Yadav भी एक बार नारायण साकार उर्फ Bhole Baba के सत्‍संग में पहुंचे थे. अखिलेश यादव की कुछ फोटो Social Media पर Viral हो रही हैं, जिनमें वह आश्रम में नजर आ रहे हैं. Uttar Pradesh में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 121 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त सत्‍संग सुनने के लिए 50 हजारे से ज्‍यादा लोग मौजूद थे.

संबंधित वीडियो