हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आ चुकी है. यूपी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे. एसआईटी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट में सभी जिम्मेदार लोगों का नाम है. इस मामले में 128 लोगों से बातचीत के अधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई. जिसमें बताया गया है कि किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ, रिपोर्ट में ये भी जिक्र है कि इस हादसे में किसका क्या रोल रहा. फिलहाल ये रिपोर्ट गोपनीय बताई जा रही है. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीएम आगे की कार्रवाई का आदेश देंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी को आज ये रिपोर्ट दी गई.