हाथरस भगदड़ मामले में यूपी सरकार की तरफ़ से गठित SIT ने जाँच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीक़े से बताया गया है कि किस तरह से भगदड़ हुई... क्या इंतज़ाम थे, किसका क्या रोल रहा, घटना के लिए ज़िम्मेदार कौन. 850 पन्नों की इस रिपोर्ट में 128 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट में हादसे के लिए आयोजक को ज़िम्मेदार बताया गया है कहा गया है कि तथ्यों को छिपाकर आयोजन की अनुमति ली गई. साथ ही आयोजकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यहार भी किया, इसके अलावा रिपोर्ट में प्रशासन की भी जवाबदेही तय की गई है.जिसमें कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.