Akash Deep NDTV EXCLUSIVE: पहले कहते थे 'आवारा'.. अब बना Bihar का लाल

  • 4:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

बिहार के आकाशदीप भारतीय पेस बैटरी का नया उभरता सितारा हैं. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहली पारी में उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकट निकालीं. आकाशदीप के पिता सरकारी स्कूल में एक शिक्षक थे और चाहते थे कि बेटा किसी तरह क्लर्क तक बन जाये. अड़ोस-पड़ोस के लोग आवारा लड़का समझते थे. NDTV ने आकाशदीप से तब बात की थी जब उनसे उम्मीद बंधनी शुरू हुई थी. आकाशदीप और बिहार क्रिकेट की दुनिया तेज़ी से बदलने लगी है