Ajmer sharif dargah controversy: ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती(khwaja moinuddin chishti) की दरगाह को बनवाया था मुग़ल बादशाह हुमायूँ ने मगर दरगाह का ज़्यादा नाम हुआ बादशाह अकबर के दौर में. अकबर की दरगाह में गहरी आस्था थी, क्यों था ऐसा, इसकी कहानी मशहूर है, आज हम आपको वो कहानी, और उस पर बनी एक मशहूर फिल्म से जुड़ी कहानी भी बताएंगे…और साथ ही बताएंगे कि शाहरुख खान(Shahrukh Khan) जब बॉलीवुड के बादशाह बनने से पहले अजमेर की दरगाह गए थे तो उनके साथ क्या हुआ था.