Sambhal News: दंगा पीड़ितों ने सुनाई 1978 की आपबीती

  • 12:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Sambhal Violence News: संभल लगातार खबरों में है..और संभल से जैसी खबरें आ रही हैं उनका असर दूसरी जगहों पर भी देखा जा रहा है. आज हम आपको संभल से वाराणसी तक अलग-अलग खबरें दिखाएंगे. जो करीब करीब एक जैसी हैं यानी ऐसे मंदिर चर्चा में लौट आए हैं, जो वर्षों से बंद पड़े थे, या फिर गुमनाम हो गए थे. इस बीच 1978 के दंगों को लेकर भी संभल की फाइल को खंगालने की तैयारी हो रही है. आज हम आपको उनलोगों के बयान भी सुनाएंगे, जो संभल के दंगों के चश्मदीद हैं...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो