Ajmer News: जमेर के लवेरा गांव में एक ऐतिहासिक पल देखा गया जब दलित समुदाय के विजय रेगर ने अपनी शादी की बारात घोड़ी पर बैठकर निकाली। यह घटना न केवल एक शादी समारोह थी, बल्कि सामाजिक समता और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक बन गई। विजय रेगर की बारात को सुरक्षा के लिए करीब सौ पुलिस अधिकारी और सिपाहियों की सुरक्षा में निकाला गया था पूरी खबर देखीए इस वीडियो में.