अजित पवार की बीड में 27 को होगी रैली, उनके चाचा के समर्थकों ने लगाए बैनर

  • 3:56
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2023
बीते हफ्ते शरद पवार की बीड में रैली हुई तो अजित पवार के गुट ने उनके स्वागत में बैनर लगवाए. अब 27 अगस्त को अजित पवार बीड में ही रैली करने वाले हैं. इस बार शरद पवार कैंप ने बैनर लगवाए हैं, जिसमें लिखा है- बाप तो..बाप रहेगा. जाहिर है सीनियर पवार का कैंप अजित पवार से दूरी बरतना चाहता है. 

संबंधित वीडियो