Ajit Doval Russia Visit: आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस के लिए रवाना हो गए। अगले महीने रूस के शहर कज़ान में BRICS शिखर सम्मेलन होगा और उससे पहले उस बैठक के मुद्दे तय करने के मक़सद से BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हो रही है जिसमें भारतीय NSA भी शिरकत करेंगे।