2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा सवाल पूछने पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने एक पत्रकार से बदसलूकी की है. सांसद की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. अजमल से बुधवार को जब एक पत्रकार ने अगले आम चुनाव को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए और पत्रकार को अपशब्द कहने लगे तथा उसका सिर तोड़ने तक की धमकी दी. वहीं उनके समर्थकों ने पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर मजबूर किया. यह घटना तब हुई जब अजमल एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने दक्षिण सलमारा जिले के पंचायत चुनाव के विजेताओं का अभिनंदन किया.