रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना के हमले में बालाकोट में कुछ भी नुकसान नहीं दिख रहा है. इस हमले को लेकर सैटेलाइट की तस्वीरें जारी की गई हैं. न्यूज ऐसेंजी ने दो तस्वीरें जारी की हैं. एक हमले से पहले की जबकि दूसरी हमले के बाद की. दोनों तस्वीरों को गौर से देखने पर समझ आता है कि असली नुकसान कहां पर हुआ है. हमले के बाद की तस्वीरों में दिख रहा है कि इस ढांचे के छत पर दो से तीन छेद है. जिससे ढांचे को कुछ नुकसान भी पहुंचा है.ऐसा माना जा रहा है कि यह छेद मिसाइल के लगने के बाद हुआ होगा.