Air India Plane Crash: हादसे की रिपोर्ट पर Aviation Minister Ram Mohan Naidu का बयान | Ahmedabad

  • 2:03
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2025

Air India Plane Crash Report: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में कई तरह के खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हादसा विमान के दोनों इंजन के एक साथ ही फेल होने के कारण हुआ है. इस रिपोर्ट में कई और भी दावे किए गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमें किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फाइनल रिपोर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी जो रिपोर्ट आई है वो जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है. #AirIndiaCrash #AAIBReport #PlaneCrashInvestigation #Boeing #AviationSafety #FlightAI171 #AhmedabadCrash #airindiaplanecrash #AAIBReport #ahmedabadplanecrash #boeing747 #boeingdreamliner #ahmedabad #airindia #latestnewsinhindi

संबंधित वीडियो