Radhika Yadav Murder Case Update: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या को लेकर हर बीतते दिन के साथ नई जानकारियां सामने आ रही हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की जांच के बीच अब राधिका यादव की आखिरी चैट सामने आई है. इस चैट में उसने लिखा है कि मैं आऊंगी कल. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि पिता दीपक यादव बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था. उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी.इसके बाद ही उसके पिता दीपक यादव ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी