Kolkata IIM Rape Case: कोलकात लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि बंगाल की राजधानी स्थित एक और शिक्षण संस्थान से रेप की घटना सामने आ गई है. रेप की यह दूसरी घटना कोलकाता IIM से सामने आई है. जहां काउंसलिंग सेशन अटेंड करने आई एक छात्रा के साथ हॉस्टल में रेप करने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की सारी सच्चाई सामने लाएगी.