AI Technology in India: World Top Tech CEO भारत क्यों आ रहे हैं ? | Nvidia Jensen Huang | Tech | Ai

  • 5:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

Artificial Intelligence In India: अरे भइया, अब AI मतलब ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पे सबकी नजरें जम गई हैं। अमेरिका, यूरोप के सारे बड़े-बड़े साहबान, सब भारत की ओर ताक रहे हैं। और ये इसलिए काहे कि इंडिया का टैलेंट और स्टार्टअप्स का माहौल है जबरदस्त! अब भाई, Nvidia के हुआंग से लेकर Meta के यान लेकन और Microsoft के मुस्तफा सुलैमान तक, सब यहां AI की चाय पीने आ गए हैं! अब देखो, Jensen Huang— Nvidia के CEO— माने एकदम AI के बादशाह, इ बंदा बोला कि ‘इंडिया को इंटेलिजेंस का हब बनना चाहिए’। मतलब, भइया, पहले तो हम लोग बस डेटा भेजते थे, अब बात करेंगे बुद्धि भेजने की! हुआंग भाई बोले— ‘अब भारत को बाकी सबकी तरह बस सस्ता मजूर नहीं बनना, बल्कि इंटेलिजेंस बनाना है और दुनिया भर में पहुंचाना है!’

संबंधित वीडियो