आगरा के कालिंदी विहार इलाके में पेयजल संकट और गहरा गया है. तीन दिनों से क्षेत्र के सैकड़ों घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ी है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुरानी और जर्जर पानी की टंकी महज 5 सेकेंड में ढहती हुई दिखाई दे रही है.
5 सेकेंड में ध्वस्त हुई टंकी, वीडियो वायरल
स्थानीय अधिकारियों द्वारा जर्जर हालत में पहुंच चुकी ऊंची पानी की टंकी को गिराया गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विस्फोटक जैसी तेज धमक के साथ पूरी टंकी कुछ ही सेकेंड में जमींदोज हो गई. वीडियो में टंकी गिरते ही धूल का गुबार और भारी मलबा तेजी से नीचे गिरता नजर आता है.
अंडरग्राउंड टैंक को भी पहुंचा नुकसान
टंकी के ठीक नीचे अंडरग्राउंड पानी का टैंक बना हुआ था. ऊंची टंकी का भारी मलबा सीधे इसी टैंक पर गिरा, जिससे उसकी दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि टंकी का मलबा और गंदगी भी अंडरग्राउंड टैंक में जा गिरी, जिससे पानी पूरी तरह दूषित हो गया.
पूरी कालिंदी विहार की जलापूर्ति बंद
अंडरग्राउंड टैंक को हुए नुकसान और पानी के दूषित होने के चलते जल विभाग ने पूरे इलाके की जलापूर्ति बंद कर दी है. स्थानीय लोग तीन दिन से पानी के संकट से परेशान हैं और वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों में नाराजगी
रिहायशी लोग आरोप लगा रहे हैं कि टंकी को गिराते समय सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन नहीं किया गया. अंडरग्राउंड टैंक की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया. पेयजल संकट को लेकर कोई त्वरित प्रबंधन नहीं किया गया.