Agra Shops Collapse: यूपी के आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में चार दुकानें धराशाई होने की घटना में कुल दो लोगों की मौत हुई वहीं क़रीब सात लोग घायल हुए हैं। एक पुलिसकर्मी भी राहत कार्यों के दौरान घायल हो गए। सिकंदरा इलाके में चार दुकान गिरने से मलबे में कुल सात लोग दबे थे, वहीं दो लोग पास में खड़े होने की वजह से हादसे की चपेट में आ गए। इन नौ लोगों में से मलबे में दबे दो लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर के पैरों में चोट लगने से वो घायल हुए हैं।