हिंदी हार्टलैंड के 3 राज्यों में बीजेपी की हार के बाद NDA में उसके सहयोगी दबाव बढ़ाने लगे हैं. लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और ऐसे में रामविलास पासवान ने जैसे दूसरे सहयोगियों को रास्ता दिखा दिया है. उन्हें भी लगने लगा है कि मोलभाव करने का यही सही वक़्त है. यूपी में छोटी-छोटी पार्टियों को मिलाकर गुलदस्ता तैयार करने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए इस गुलदस्ते को बनाए रखना बड़ी चुनौती है. केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने कहा है कि क्योंकि ताक़त बढ़ी है, इसलिए उन्हें सीटें भी ज़्यादा चाहिए.