कर्नाटक में कुछ ही महीनों में चुनाव है और आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. विवाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को हिंदुत्व के आतंकवादी बताया था. दरअसल, सिद्धरमैया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कर्नाटक सरकार को हिंदू विरोधी बताया था. विवाद बढ़ने पर सिद्धरमैया ने सफाई देकर आतंकवादी के बजाए उग्रवादी शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि बीजेपी ने जवाब देने में देरी नहीं की. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी का नकली जनेऊ सामने आ गया है.