Delhi Election 2025: बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद अब उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे आतिशी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। बिधूड़ी ने कहा कि, 'आतिशी मार्लेना से सिंह बन गई, मार्लेना ने बाप बदल लिया'.