Prashant Kishor News: बिहार में चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता तेज है. राज्य में इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है. इस बीच बिहार के चुनाव में पहली बार दस्तक दे रहे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर सहित 2000 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला पटना में जन सुराज द्वारा आयोजित प्रदर्शन को लेकर है. प्रशासन का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित इलाके में किया गया था. ऐसे में प्रशांत किशोर समेत 2000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पटना सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है. इस प्रदर्शन के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी.