दिल्ली के जामिया मिलि्लया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद बढ़े तनाव के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा और पथराव किया. हालात के मद्देनजर विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदर्शन के बाद का एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर आप शायद परेशान हो उठें. वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी अलीगढ़ की गलियों में खड़े दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वारा से आंसू गैस के गोले दागते भी देखा जा सकता है.