अफगानिस्तान में अब जलालाबाद पर भी तालिबान के कब्ज़े की ख़बर है. इसके साथ ही बड़े शहरों में अब सिर्फ काबुल पर ही अफगान सरकार का नियंत्रण रह गया है. सवाल है कि क़ाबुल कब तक सुरक्षित रह पाएगा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि क़रीब पांच हज़ार सैनिक भेजे गए हैं ताकि अमेरिकियों और उनके सहयोगियों को वहां से रेस्क्यू किया जा सके. बाइडन ने तालिबान को चेतावनी भी दी है कि अगर उसके दूतावास या कर्मियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो अमेरिका कठोर सैन्य कार्रवाई करेगा. साथ ही जो बाइडन ने ये भी कहा कि उनके पास सैन्य वापसी के विकल्प के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में बता रहे हैं हमारे वरिष्ठ सहयोगी उमाशंकर सिंह...