Afghanistan Earthquake: 5.7 के झटके से हिला Afghanistan, Delhi तक कांपी धरती | Read

  • 3:21
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2024

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके (Afghanistan Earthquake) महसूस किए गए हैं. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर तक देखने को मिला है. अफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया कि दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. यह भूकंप 255 किमी. की धरती की गहराई में दर्ज किया गया है. अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका असर दिल्ली तक देखा गया.ये भूकंप का काबुल से कुछ ही दूरी पर आया था. धरती हिलते ही वहां के लोग घरों से बाहर निकलने लगे. अब तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है.

संबंधित वीडियो