अफगानी शख्स ने कहा – ‘काबुल की सड़कें सुनसान, हर तरफ खौफ का मंजर’

  • 2:22
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2021
वली सालेक ने काबुल का दर्दनाक मंजर बताते हुए कहा कि यहां कि सड़कें एकदम खाली हैं. कोई लड़का या लड़की सड़कों पर घूमते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं, जो पहले दिखाई देते थे. हम नहीं जानते हैं कि अगले घंटों में क्या हो जाएगा? काबुल में हर तरफ दहशत का माहौल है. अगर मुझे और मेरे परिवार को मौका मिले तो अफगानिस्तान छोड़कर दूसरे देश चले जाएंगे. बता दें कि ये वही वली सालेक हैं, जिनके छत पर अमेरिकी हवाई जहाज से लटके हुए दो अफगान युवक गिरकर मर गए थे.

संबंधित वीडियो