दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन अलग-अलग विमानों से अफगानिस्तान से करीब 300 लोग पहुंचे. इनमें कई भारतीय थे तो कई अफगानी नागरिक, जो तालबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं. सभी की जुबान अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर अपनी अलग डरावनी कहानी कहती है.