कोयले की ढुलाई के चलते बिगड़ सकती है आपकी प्‍लानिंग, ट्रेनों की करीब 1100 ट्रिप्‍स रद्द

कोयले की ढुलाई को लेकर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की करीब 1100 ट्रिप्स रद्द की है. कोयले की सप्‍लाई तेज करने के लिए फिलहाल 24 मई तक मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ट्रिप्स रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि ट्रेनों के रद्द करने की तादाद को बढ़ाया भी जा सकती है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी परिमल कुमार. 

संबंधित वीडियो