अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) लागू कर दी है लेकिन क्या इसे जनता को फिर से रेवड़ी देना भी कहा जा सकता है? दरअसल, गुरुवार सुबह दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी थी और इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से भले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएं लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे. इसके तुरंत बाद एक और घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को चुनाव के बाद इस योजना के तहत 2100 (Arvind Kejriwal Announces Rs 2100 Per Month For Women) रुपये दिए जाएंगे.