आमिर खान ने कहा- आयोग कुछ ऐसा करे कि बाहर रहने वाले हिंदुस्तानी भी डाल सकें वोट

  • 10:26
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2019
जन्मदिन पर आमिर खान मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मतदान से जुड़े एक सवाल पर कहा कि हर इंडियन को वोट का मौका मिलना चाहिए. जो लोग हिंदुस्तान से बाहर हैं, या उनकी कोई दिक्कत है, बीमार हैं तो उनके बारे में भी इलेक्शन कमीशन को कोई उपाय निकालना चाहिए, ताकि कोई वोट देने से चूके न. अब इसके क्या उपाय है, वो नहीं बता सकता मैं. इस बारे में इलेक्शन कमीशन सोचेगा.

संबंधित वीडियो