Sambhal Shahi Jama Masjid: संभल में शाही जामा मस्जिद के गेट के पास से पुलिस ने एक शख्स को डिटेन किया है. जानकारी के मुताबिक शख्स जामा मस्जिद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि मस्जिद के पास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. पुलिस ने अजय शर्मा नाम के इस शख्स को डिटेन कर थाने भिजवाया. पुलिस के मुताबिक शाही जामा मस्जिद के गेट पर युवक को रोका गया है उस से पूछताछ की जा रही है. नियमानुसार इस मामले की आगे की जाएगी. वह युवक उसी मुहल्ले के रहने वाला है और मंदबुद्धि है.