Sambhal Violence Report: संभल (उत्तर प्रदेश) में नवंबर 2024 में हुई हिंसा की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। यह हिंसा शाही जामा मस्जिद (जिसे हरिहर मंदिर के रूप में भी दावा किया जाता है) के सर्वे के दौरान भड़की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, पुलिसकर्मियों पर पथराव हुआ और संपत्ति का नुकसान हुआ। हाल ही में जारी हुई न्यायिक आयोग की 450 पन्नों की रिपोर्ट ने इस घटना के पीछे की साजिशों को उजागर किया है। रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क (जिन्हें बर्क के नाम से जाना जाता है) पर हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आइए, विस्तार से समझते हैं रिपोर्ट के मुख्य बिंदु और संभल के मुसलमानों की प्रतिक्रिया