Sambhal Violence Report: यूपी के संभल के पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार की तरफ से गठित तीन सदस्यीय न्याय आयोग ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है. 450 पन्नों की इस रिपोर्ट में पिछले साल हुए संभल के दंगों के अलावा संभल के इतिहास में आज़ादी के बाद हुए दंगों का ज़िक्र किया गया है. साथ ही विवादित जामा मस्ज़िद के हरिहर मंदिर होने के तथ्यों का भी ज़िक्र इस रिपोर्ट में है. इसमें हिंदुओं की आबादी में बड़ी कमी आने की भी बात बताई गई है.