देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके मशहूर भारतीय गायक और संगीतकार एआर रहमान का यहां तक का सफर आसान न था. NDTV के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और संगीत के सफर के बारे में कहा, 'शिवामणि मेरे सबसे पुराने दोस्त हैं. मैं उन्हें 13 साल की उम्र से जानता हूं. वो अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात मुझसे शेयर करते हैं.' बता दें कि एआर रहमान 2 अकैडमी के साथ-साथ 2 ग्रैमी और 6 नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.