हरियाणा पुलिस के दो अफसरों की आत्महत्या ने पूरे देश को दहला दिया है. पहले रिश्वत के आरोपी IPS वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया, और अब उनका पर्दाफाश करने वाले ASI संदीप लाठर ने भी अपनी जान दे दी. मरने से पहले ASI संदीप ने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने IPS पूरन कुमार, 50 करोड़ की डील और महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. क्या है इस दोहरे सुसाइड कांड का पूरा सच? देखिए हमारी खास रिपोर्ट.